दिल्ली की चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की विवादित टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को भी संसद में हंगामा जारी रहा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने एक सवाल का जवाब देने के दौरान राहुल गांधी की आलोचना की और उनसे माफ़ी मांगने की मांग की।
हर्षवर्धन के इस बयान से कांग्रेस के सांसद इस कदर उत्तेजित हो गए कि वे हर्षवर्धन की सीट की ओर बढ़ गए और उन्हें हाथ दिखाने लगे।