संस्कार जरूरी -तीर्थ

काशी धर्म पीठाधीश्वर  जगतगुरु स्वामी नरायणनंद तीर्थ महाराज ने कहाकि समाज को विकसित करने के लिए आध्यत्मिक सदाचार के वैभव की जरूरत है। इसमें मानसिक विकार दूर करने की प्रबल शक्ति है। इसके आभाव में मनुष्य का संस्कार के बल पर ही समाजिक समरसता आपसी विश्वास,भाईचारा निरंतर बना रहेगा। वे गंगहरा प्रथमिक विघालय में चल रहे भागवत कथा में प्रवचन क्र रहे थे।