प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सीलमपुर हो,जामिया हो या फिर शाहीन बाग बीते कई दिनों से सीएए को लेकर प्रदर्शन हुए। क्या ये प्रदर्शन सिर्फ एक संयोग है। नहीं वे संयोग नहीं ये प्रयोग है। इसके पीछे राजनीति का एक ऐसा खाका है ,जो राष्ट के सौहाद को खंडित करने का इरादा रखता है।
शाहीन बाग संयोग नहीं प्रयोग है --मोदी -------