आईआरसीटीसी की ओर से पहले से चल रही मां वैष्णो दर्शन पैकेज जैसी सुविधा काशी-महाकाल एक्सप्रेस में भी मिलेगी। पैकेज में कन्फर्म टिकट महाकाल और ओकालेश्वर का दर्शन इंदौर के आसपास भर्मण की व्यवस्था होगी। जबकि उधर से आने वाले यात्रियों को विश्वनाथ का सुलभ दर्शन,प्रयागराज लखनऊ में नैमिषारण्य अयोध्या का पैकेज दिया जायेगा।
सुविधा काशी -महाकाल एक्सप्रेस-----