उघोग जगत को हर संभव मदद -----

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कहा कि सरकार उघोगों और कारोबारों के साथ लगातार जुड़े रहना चाहती है। उघोग जगत को सहुलियत के लिए करो के भुगतान को सहज बनाने के लिए उनकी सहायता करेगी। सीतारमण यहां व्यापार एवं उघोग के प्रीतिनिधियो से बातचीत कर रही थी। 


                                         उन्होंने कहा यह संदेश स्पष्ट दिख रहा है कि सरकार उघमियों औ व्यवसायियो से निरतंर संवाद रखना चाहती है।