82 की उम्र में ज्यादा ख़ुशी ---

82 साल की उम्र में लोग अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा ख़ुशी महसूस करते है और उनका दिमाग उम्र के साथ बेहतर हो जाता है एक हालिया शोध में एक न्यूरोसाइंटिस्ट ने यह दावा किया है। शोध के नेतत्वकर्ता डेनियल लेविटिन वृधावस्था के बारे में मौजूद परेशानियों याददाश्त के जाने और नई चीजे सिखने की क्षमता खत्म होने से संबधित भातियो को दूर करना चाहते थे।