बीमारी के लक्षण दिखने से पहले ही फैल रहा संक्रमण ---

कोरोना का संक्रमण अब तक हुए अन्य वायरस के संक्रमणो से कही ज्यादा अधिक चुनौतीपुर्ण है। सबसे ज्यादा चिंता इसके तेजी से फैलाव को लेकर है। सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (सीडीसी )अटलांटा और अन्य वैज्ञानिक संस्थानों के एक अध्य्यन में पता चला है कि कोरोना से संक्रमित व्यक्ति में इसके लक्षण प्रकट होने से पूर्ण ही वायरस का दूसरे व्यक्ति को संक्रमण शरू हो सकता है।