केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना के खिलाफ देशव्यापी जंग में चिकित्साकर्मियों का मनोबल तोड़ने वाली गतिविधियों को दुखद बताते हुए देशवासियों से अपील की है कि वे ऐसा कोई काम न करे जिससे चिकित्साकर्मियों का मनोबल कम हो। हर्षवर्धन ने दिल्ली सहित देश के विभिन्न इलाको में कोरोना के मरीजो का अस्पतालों में इलाज कर रहे चिकित्साकर्मियों को किराये के घर से मकान मालिकों द्वारा निकाले जाने और अन्य भेदभावपूर्ण हरकतों को बेहद शर्मनाक बताते हुए कहा कि कुछ लोगो चिकित्साकर्मियों के प्रति सामाजिक भेदभाव का माहौल बना रहे है।
चिकित्सा कर्मियों का मनोबल न तोड़े -----