पीलिया लिवर से जुड़ी एक बीमारी है जिसमे मरीज की त्वचा का और आखो का रंग पीला पड़ जाता है। इस बीमारी के कारण हर साल 1,14,000 नवजात बच्चो की मौत होती है और 1,78,000 विकलागंता मामले होते है प्लोस वन पत्रिका मुताबिक तीन चौथाई मौते दक्षिण एशिया और उप-सहारा अफ्रीका में होती है।
एप पीलिया की पहचान करेगा ----