गूगल पढ़कर सुनाएगा---

गूगल ने अपने वॉयस असिस्टेंट का नया फीचर रीड आउट लाउड लॉन्च किया है। अब गूगल असिस्टेंट पहले से ज्यादा बुद्धिमान हो गया है। ये उपयोगकर्ताओं को 42 भाषाओ में वेबपेज,न्यूज और ब्लाग को पढ़कर सुनाएगा। नए फीचर को दुनियाभर के एंड्रायड उपयोगकर्ताओं के लिए जारी किया गया है।