रामजन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला के स्थान परिवर्तन के लिए तैयार किये गए अस्थायी मंदिर के ढांचे का तिलिस्म रविवार को टूट गया। अब तक मेक शिफ्ट स्ट्रक्चर को फाइबर का बताया जा रहा था जबकि यह वास्तव में जर्मन लकड़ी का है जो फाइबर की ही तरह से दिखता है।
जर्मन लकड़ी का है रामलला अस्थायी मंदिर ---