कास्मेटिक से ड्रग श्रेणी में आया सेनेटाइजर -----

सेनेटाइजर को अब ड्रग की श्रेणी में ला दिया गया है। इसी के कारण इसे मंगवाने में भी दिक्क्त आरही है। दवा विक्रेता दिलीप गुप्ता ने बताया कि सेनेटाइजर बाजार से गयाब है। अन्य हैंडवाश भी नहीं मिल रहे। बताया कि सेनेटाइजर पहले कास्मेटिक की श्रेणी में आता था। इसे अब ड्रग का दर्ज़ा दे दिया गया है। दवा कम्पनिया अब इसे बना रही है। इस कारण बाजार में इसके आने में देर हो रही है।