कई देशो में होली जैसा उत्तस्व -------

ला टोमॅटिनो -- स्पेन की मशहूर 'टमाटर की होली' ब्यूनॉल शहर में मनाई जाती है। हर वर्ष अगस्त के आखिरी बुधवार को मनाये जाने वाले इस पर्व की शुरुआत 1950 में हुई थी। इसमें करीब डेढ़ लाख टमाटरों का इस्तेमाल किया जाता है। जैसे होली में लोग एक-दूसरे को गुब्बारे मारते है, उसी तरह यहां लोग टमाटर मारते है। 


 


ग्रेप थ्रोइंग फेस्टिवल ---- स्पेन के मलोर्का द्वीप के बिनिसलेम शहर में हर साल सितंबर में ग्रेप थ्रोईंग फेस्टिवल मनाया जाता है। उत्तस्व में भारी भीड़ उमड़ती है। फसल कटने की ख़ुशी में लोग एक-दूसरे को अंगूरों से सराबोर कर देते है। हर तरफ अंगूर ही अंगूर और उसके रस में डूबे लोगो को देख कर ऐसा लगता है कि मानो किसी ने गहरा बैगनी और काला रंग घोल दिया हो।