मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम गो माता के साथ अन्याय नहीं होने देगे। किसान गो माता को सरक्षण दे। जो किसान गाय पालेगा,सरकार उसे प्रति गाय 900 प्रति माह देगी हमारा सकल्प है कि जिस गौ माता की सेवा बांके बिहारी ने की जिसकी सेवा कर कृष्ण गोपाल कहलाये हम उस गोमाता को कसाई खाने नहीं जाने देंगे।
कसाई खाने में नहीं जाने देंगे गो माता ----