कटहल के कचरे से चार्ज होगी फ़ोन की बैटरी ---

क्या आपने कभी पौधो और फलो का इस्तेमाल करके बिजली बनाने के बारे में सोचा है। शायद नही,लेकिन शोधकर्ताओं ने एक ऐसी विधि विकसित की हैं जो ड्यूरियन (इंडोनेशिया का एक फल )और कटहल के कचरे का उपयोग करके तेजी से बिजली चार्ज करने के लिए ऊर्जा को बनती है।