मास्क मंहगे ,हैंड सेनेटाइजर की किल्लत ---

पड़ताल के दौरान पता चला कि साधारण तीन लेयर वाले सर्जिकल मास्क कम इफेक्ट होते है जो समान्यत सिंगल यूज के बाद दोबारा यूज के बाद यूज करने लायक नहीं होता है। वहीं 30 रुपए वाला से लेकर 60 रुपए तक के कपड़े का मास्क धूल से बचाता है। 600 रुपए का मास्क आधे चेहरे को ढक लेता है जो बुखार और सर्दी के कारण छीकने या खासने के बाद निकलने वाले वायरस और बैक्टेरिया को आपके शरीर में प्रवेश से रोकता है। वही बाजार में 25 एमएल (33 रुपए ) 50 एमएल (80 रुपए ) 200 एमएल (265 रुपए ) वाले सेनेटाइजर की किल्लत है।