मधुमेह का खतरा कम --

एक अध्ययन  में पता चला है कि जो लोग दिन में तीन या उससे अधिक ब्रश करते है ,उन्हें मधुमेह होने का खतरा कम होता है। यह अध्ययन डाइबिटोलाजिआ नामक जर्नल में प्रकाशित हुआ है। 


                      शोधकर्ताओं ने इस अध्ययन के लिए 2003 से 2006 के बीच दक्षिण कोरिया के लगभग 1,90,000 लोगो का डाटा एकत्र किया। इसमें उनकी मुँह की साफ़-सफाई  विश्लेषण किया। इन प्रतिभागियो में से 17. 5 फिसदी पेरिओडाँटल रोग के शिकार थे। यह मसूड़ों की बीमारी है जो नियमित रूप से ब्रश न करने के कारण होती है।