निर्यात पार्क ---

प्रदेश से निर्यात को परवान चढ़ाने की तैयारी है। इसके लिए हर जिले में निर्यात पार्क बनाये जाये गए। इन पार्को को सरकार विशेष आर्थिक परिक्षेत्र (एसईजेड) घोषित करेगी। पार्को में निवेशकों को हर वह सुविधा मिलेगी जो उनके उत्पाद की ब्रांडिंग व मांग बढ़ाने में सहायक होगी।