प्रेम से किसी का भी दिल जीत सकते है नरायणानंद

विकास खण्ड सिटी के रायपुर पोख्ता गांव में आयोजित पांच दिवसीय आध्यात्मिक सत्संग के दूसरे दिन काशीधर्म पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरायणानन्द तीर्थ महाराज ने कहाकि भगवान को सबसे ज्यादा प्रेम प्यारा राम ही केवल प्रेम पियारा अत:सम्पूर्ण मानव जाति को चाहिए कि भगवान से प्रेम करते हुए समस्त प्राणी से सदभाव व प्रेम रखे। चाहे परिवार हो या समाज हो प्रेम से ही हम सबका दिल जीत सकते है।