रक्तचाप से कम होती बुद्धिमता----

जो युवावस्था में ही उच्च रक्तचाप की परेशानी से पीड़ित है उनकी बुद्धिमता में अधेड़ उम्र में कमी आ सकती है। नार्थवेस्टन यूनिवर्सिटी और तेल अवीव यूनिवर्सिटी के एक साझा अध्ययन में यह खुलासा हुआ है। इस शोध को अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के जर्नल सर्कुलेशन में प्रकाशित किया गया है।