संगीत से दर्द कम होता है -----

संगीत दर्द को कम करने में हमेशा ही प्रभावी माना जाता है। हालांकि, अब एक शोध में भी इस बात की पुष्टि हो चुकी है। शोध का कहना है कि स्ट्रोक से पीड़ित रोगियों को स्वस्थ्य करने में म्यूजिक थेरेपी काफी असरदार होती है। इसके जरिए रोगियों का मूड सही करने, एकाग्रता में सुधार करने और दिमाग की कार्यप्रणाली में सुधार कर उनको बढ़ावा देने में मदद मिलती है।