अगर आप दुकान से कोई चीज खरीदे तो उसके पक्की रसीद लेना बिलकुल नहीं भूले,क्योकि ऐसा करने से आपकी एक करोड़ रुपये की लॉटरी लग सकती हैं।
दरअसल सरकार माल एवं सेवा कर (जीएसटी )में हेराफरी रोकने के उपायों के तहत जीएसटी व्यवस्था के तहत एक अप्रैल से एक ऐसी लॉटरी शुरुआत करने की योजना बना रही है जिसमे हर महीने दुकानदार और खरीदार के बीच सौदे के हर बिल को लकी-ड्रॉ में शामिल किया जाएगा।