कोरोना से बचाव के मद्देनज़र अस्सी घाट पर सुबह-ए-बनारस की ओर से होने वाले प्रभाती और घाट संध्या के दैनिक आयोजन अगली सुचना तक स्थगित कर दिए गए है। सुबह-ए-बनारस के सचिव डॉ.रत्नेश वर्मा ने बताया कि बुधवार की सुबह प्रभाती के बाद सुबह-ए-बनारस की कार्यकारिणी की आपात बैठक बुलाई गई। बैठक में निर्णय हुआ कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती तब तक दोनों ही दैनिक आयोजन नहीं होंगे। बताया कि प्रातः कालीन सत्र में होने वाले दैनिक यज्ञ का अनुष्ठान नित्य किया जायेगा किन्तु प्रातः कालीन गंगा आरती पांच की बजाय एक ब्राह्मण से ही कराई जाएगी।
सुबह-ए-बनारस और घाट संध्या पर भी रोक ----