वसा वाले डेयरी उत्पादों का सेवन करने से वजन बढ़ने का खतरा नहीं होता है। एक हालिया शोध में यह दावा किया गया है। आस्टेलिया के जोंडालप के शोधकर्ता एडिथ कोवान ने कहा आस्टेलिया और अन्य देशो में मौजूद आहार संबधित दिशा-निर्देशों में बच्चो को कम वसा वाले डेयरी उत्पादों का सेवन करने को कहा गया है ताकि उनका वजन स्वस्थ रहे और हृदय का स्वस्थ बेहतर रहे।
वजन बढ़ने का खतरा नहीं----