मुख्यमंत्री ने कहा शेलटर होम में 14 दिन की संस्थागत क्वारंटीन पूरा करने वालो का चिकित्सीय परीक्षण कराके होम क्वारंटीन के लिए घर भेजा जाए। मेडिकल टेस्टिंग का उपयोग किया जाये। जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी एल -1,एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालयों शेलटर होम व क्वारंटीन सेन्टर का निरीक्षण करें।
अस्पतालों का डीएम व सीएमओ करे निरीक्षण ---