लाकडाउन में रुके हुए उद्योगो को खोलने की मुहिम कई बाधाओं के चलते परवान नहीं चढ़ पा रही है। अब तय हुआ है कि पहले उन 28 जिलों में फोकस किया जाए, जहां पर 10 या उससे से कम पाजिटिव केस है। इसके अलावा 17 जिले में अभी तक एक भी केस नहीं आया है। इस तरह करीब 45 जिलों में छोटी बड़ी औद्योगिक गतिविधियां शुरू की जा सकती है।
दस से कम केस वाले जिलों में उद्योग शुरू होंगे ----