गठिया की दवा से कोरोना का इलाज ------

दुनियाभर में कोरोना महामारी से बचाव और उपचार के तरीके खोजे जा रहे है। इस बीच भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉक्टर मुकेश कुमार ने कोविड-19 के इलाज का उपाय ढूढ़ने का दावा किया है। 


                   डॉक्टर मुकेश ने बताया कि कोरोना से निपटने के दो ही उपाय है - पहला, टीका बनाना और दूसरा दवा की खोज करना। दवा की खोज के भी दो तरीके है, पहला, नई दवा की खोज करना और दूसरा, मौजूदा दवाओं में से कारगर दवा की खोज करना। तात्कालिक जरूरत असरकारी दवा तलाशने की है। इनमे से गठिया वाली दवा खरी उतर रही है। 


                 डॉक्टर मुकेश का दावा है कि औरानोफिन कोरोना के इलाज में प्रभावी साबित हो सकती है, क्योंकि यह स्वर्ण तत्वों से बनी है। फरवरी में इसके परीक्षण की शुरुआत की थी। इन तत्वों पर आधारित दवाए संक्रमण के इलाज में पहले भी कारगर रही है। इस दवा को 1985 में अमेरिकी वैज्ञानिको ने खोजा था।