कोरोना के संक्रमण को लेकर रोज नए अध्ययन सामने आ रहे है। एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि अस्पताल में मरीजों के कमरे में कोरोना के वायरस को हवा में पाया गया। वायरस को मरीज से करीब चार मीटर तक की दुरी पर मौजूद पाया गया है। सीडीसी अटलांटा के जर्नल इमजिंग इन्फेकिसीस डिसीज में शोध प्रकाशित किया गया है। अध्ययन का नतीजा यह निकाला गया कि कोविड मरीजों को होम आइसोलेशन में रखना खतरनाक साबित हो सकता है।
होम आइसोलेशन में रखना खतरनाक -----