केंद्रीय मंत्री काम पर लौटे ----

कोविड महामारी और लॉकडाउन के कारण अभी तक घर से  काम कर रहे केंद्रीय मंत्रीय और अधिकारीयो ने सोमवार से दफ्तर लौटना शुरू कर दिया। सुबह जल्दी दफ्तर पहुंचने वालो में केंद्रीय सूचना एवं  प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर,रसायन और उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद समेत कई नाम शामिल रहे।