कोरोना का कहर एक लाख मौते -----

कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही दुनिया में मौत का सिलसिला रुक नहीं रहा है। इस संक्रमण से होने वाली मौतो का अकड़ा एक लाख के करीब पहुंच चूका है। इटली में सबसे ज्यादा 18 हजार से आधिक लोगो की जान चुकी है। अमेरिका मे पिछले 24 घंटो में मृतकों की संख्या 1,783 हो गई है कोरोना पर शुक्रवार के आंकड़ों के अनुसार विश्व में अब तक 96,966 लोगो की मौत हुई है। जबकि 15 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित है।