रामनगर जिले के भाजपा अध्यक्ष एम रुदेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि विवाह स्थल तक जाने के लिए 150 से 200 गाड़ियों को अनुमति दी गई। अभी तक रामनगर ग्रीन जोन में है लेकिन अगर जिले में कोरोना फैला तो इसकी पूरी जिम्मेदारी देवेगौड़ा परिवार की होगी। हलाकि जेडीएस के विधान पाषद ए श्रवण ने लॉकडाउन के नियमो के अनदेखी के आरोप को ख़ारिज कर दिया।
कोरोना फैला तो देवगौड़ा परिवार दोषी होगा :भाजपा