न्यूयार्क सबसे प्रभावित -----

न्यूयार्क कुल 21,908 मौते सहित दो लाख 88 हज़ार 313 मामलो के साथ सर्वाधिक प्रभावित राज्य है। इसके बाद 5,683 मौतो और एक लाख पांच हज़ार 523 मामलो सहित न्यू जर्सी दूसरे स्थान पर है। वही 40 हज़ार से अधिक मामलों वाले अन्य राज्यों में मेसाचुसेट्स, इलिनोइस, कैलिफोर्निया और पेंसिल्वेनिया शामिल है। 


 


इटली में मौतों में आई कमी ----


रोम। कोरोना से प्रभावित यूरोपीय देश इटली में शनिवार को छह सप्ताह में कोरोना से मरने वालो की संख्या में कमी आई है। शनिवार को यहां 415 मौत हुई है।