अमेरिका की ड्रीम सिटी और विश्व की वित्तीय राजधानी समझे जाने वाला न्यूयॉर्क राज्य इन दिनों कोरोना की खौफ में कैद है। हालांकि गवनर एड्र्यू कुओमो का कहना है कि प्रतीत होता है कोविड -19 शहर में अपने चरम पर पहुंच गया है। क्योंकि शहर के अस्पतालों में नए मरीजों की सख्या कम होनी आरम्भ हो गई है।
न्यूयॉर्क में कोरोना का प्रकोप चरम पर ---