रूस में एक दिन में रिकार्ड 6411 नए मामले ----

रूस  पिछले 24 घंटे कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 6411 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या 93,558 हो गई है। नेशनल कोरोना वायरस रिस्पांस सेंटर ने मंगलवार को बताया कि 63 क्षेत्रो में संक्रमण के 6411 मामले सामने आये है। इनमे 2609 ऐसे पीड़ित है,जिनमे कोई लक्षण नहीं है।