ट्रंप ने मोदी को महान नेता बताया ----

अमेरिकी राष्ट्पति डोनल्ड ट्रंप नेफिर अपने सुर बदल लिए है इस बार मसला भारत ने जुड़ा है। भारत की ओर से हाइड्रॉक्सीक्लोरोकविन दवा के निर्यात को मंजूरी देने के बाद ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरीफो के पुल बांधे है और महान नेता कहा है।