20 हजार पैकेट भोजन देगा ---

एक भारतीय -अमेरिकी गैर लाभकारी संगठन (एनजीओ )ने घोषणा की है कि वह कम संसाधनों के साथ काम कर रहे अस्पतालों के अग्रिम मोर्चे के स्वस्थ्य कर्मियों और न्यूयॉर्क सिटी बे एरिया बोस्टन और शिकागो में स्थानीय रसोइयों को भोजन के करीब 20,000 पैकेट देगा।