300 नर्सो ने नौकरी छोड़ी -----

पश्चिम बंगाल का स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र संकट की स्थिति में है। निजी अस्पतालों से 300 से अधिक नर्से नौकरी छोड़कर मणिपुर समेत देश के अन्य हिस्सों में स्थित अपने घरों के लिए निकल गयी है। कोलकाता के 17 निजी चिकित्सा संस्थानों की संस्था 'दी एसोशिएसन ऑफ़ हॉस्पिटलस ऑफ़ ईस्टर्न इंडिया' (एएचआईई) ने मुख्य सचिव राजीव सिन्हा को इस समस्या को लेकर पत्र लिखा।