आंधी-बारिश से फसलों को नुकसान ----

मीरजापुर, वाराणसी समेत पूर्वांचल के दस जिलों में मंगलवार अलसुबह तेज आंधी के साथ हुई बारिश से भारी नुकसान हुआ है। वहीं आंधी में छज्जा गिरने और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोग की मौत हो गयी, जबकि तीन घायल हो गए। 


                                      आजमगढ़ समेत कई जिलों में आंधी व पानी से घरों के छप्पर उड़ गए। उधर गाजीपुर और मिर्ज़ापुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक-एक लोगो की मौत हो गयी। जबकि वज्रपात से चंदौली में भैस की मौत हो गई, वही बलिया में घर में दरार पड़ गयी। मंगलवार शाम को जौनपुर में तेज आंधी में छज्जा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। तेज आंधी के साथ हुई बारिश से गेहूं, मक्का समेत आम व सब्जी के फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। बनारस के कई इलाकों की बिजली गुल हो गई।