परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा की अंतिम उत्तरमाला शनिवार दोपहर बाद घोषित होगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज में इसकी तैयारी चल रही है।
सूत्रों के मुताबिक अगले सप्ताह परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। इसी के साथ परीक्षा में सम्मिलित 4.10 लाख अभ्यर्थियों का इंतज़ार भी खत्म हो सकता है। 6 मई को हाईकोर्ट की डबल बेंच का फैसला आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक सप्ताह में भर्ती पूरी करने का आदेश दिया है।