अमेरिकी सेना को इस गिरते राकेट को पहले की ट्रैक कर लिया था और किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयार कर ली थी। अमेरिकी वायुसेना के अंतरिक्ष नियंत्रण स्कवाड्रन ने इसके गिरने की पुष्टि की है। यह मलबे को ट्रैक करती है।
वैज्ञानिको के मुताबिक जब रॉकेट ने पुनः पृथ्वी की कक्षा में प्रवेश किया, तब यह गिरने के दौरान थोड़ा डगमगा गया था। इसलिए यह सीधे अटलांटिक समुद्र में गिरा। यदि 15 मिनिट पहले प्रवेश करता तो न्यूयार्क शहर के ऊपर आकर गिरता।