बदलाव ------

प्रदेश में लॉक डाउन के 24 वे दिन उत्तर सरकार ने 16 अप्रैल को कुछ आर्थिक गतिविधिया शुरू करने की पहल की। इसके तहत जरूरी वस्तुओ का निर्माण करने वाली इकाइयां,ग्रामीण क्षेत्रो में खाद्य प्रसंस्करण यूनिट,सप्लाई चेन,आईटी हार्डवेयर निर्माण व अन्य जरूरी उद्योग शुरू करने की अनुमति दी गयी है। इनके संचालन व समस्याओं के समाधान के लिए हेल्पडेस्क बनाई गई और नोडल अधिकारी तैनात किये गए।