भारतीय मूल पर दोहरा संकट -------

कोरोना संकट के चलते विदेशों में फसे भारतीयों को केंद्र सरकार वंदे भारत मिशन के जरिये वापस ला रही है। वैश्विक प्रतिबंधो के बीच अमेरिका एच-1 बी वीजा व ओसीआई कार्ड धारक भारतीयों के बच्चो को स्वदेश आने की इजाजत नहीं मिल रही है। इन भारतीयों के बच्चे जन्म से अमेरिकी नागरिक है। जबकि अमेरिका में जिन भारतीयों की नौकरी चली गई है, उन्हें 60 दिन में अमेरिका छोड़ना होगा।