अमेरिका और चीन के संबंधो में तनाव का असर अमेरिकी विश्वविद्यालयों से सनातक कर रहे उन हज़ारो चीनी छात्रों पर पड़ सकता है जिन्हे ट्रंप प्रशासन जल्द ही बाहर का रास्ता दिखा सकता है। अमेरिका चीन के अधिकारियों पर नई पाबंदियों भी लगा सकता है। अधिकारियों ने बताया कि ट्रंप चीन के अधिकारियों पर यात्रा एवं वित्तीय पाबंदियों लगाने के बारे में भी विचार कर रहे है। कोई भी पाबंदी इस तरह से लगाई जाएगी जिससे कि केवल वे छात्र प्रभावित हो जो जासूसी या बौद्धिक संपदा की चोरी जैसा खतरा पैदा कर सकते है।
चीन के छात्रों को निकालने की तैयारी -----