कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टुडो ने कहा है कि उनकी सरकार चीन से मिले लगभग 80 लाख घटिया मास्क के लिए भुगतान नहीं करेगी। ये एन-95 मास्क का 11 मिलियन की खेप का हिस्सा थे, जिनमे केवल एक मिलियन ही कनाडा के मानकों पर खरे उतरे। जबकि अन्य 1.6 मिलियन मास्क की जाँच अभी चल रही है।
चीन को पैसा नहीं देगा -----