छात्रा कोमोपेड दी ----

दिसपुर। देशव्यापी लॉकडाउन में हर किसी के सामने रोजी-रोटी का संकट है। असम की 12वी की छात्रा ने परिवार की मदद के लिए साईकिल पर सब्जी बेचनी शुरू की,ताकि परिजनों का पेट पलता रहा और किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े। उसके आत्मसम्मान और जज्बे का डिब्रूगढ़ पुलिस ने मान रखते हुए उसकी मदद की। 


                     उसके आत्मसम्मान से प्रेरित होकर और राज्य के डीजीपी के निर्देशों के तहत उसे एक मोपेड भेट की गयी, जिससे उसका काम आसान हो जाय।