दाल वितरण -----

झारखंड में भी 13 मई तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जितनी दाल पहुंची है, उसमे से 25 फीसदी का वितरण किया है। हरियाणा ने 49 प्रतिशत, पंजाब ने 27 प्रतिशत और उत्तराखंड ने 39 फीसदी दाल का वितरण किया है। उत्तरी राज्यों के मुकाबले पूर्वोत्तर में अरुणाचल प्रदेश में 85, असम में 77, मेघालय में 99 और मिजोरम में 72 फीसदी दाल का वितरण किया गया है।