जौनपुर-मिर्ज़ापुर से सलाना ढाई करोड़ का पान के पत्ते का कारोबार होता है। जौनपुर में सरकार के सहयोग से पांच बड़े व 20 छोटे पान के प्रोजेक्ट चल रहे है। मिर्ज़ापुर में भी कई प्रोजेक्ट चल रहे है। जौनपुर के सुजानगंज, मछलीशहर, बक्शा एवं करजाकला में पान की खेती होती है। अकेले बराई-अरुवा में 15 एकड़ में पान की खेती होती है।
ढाई करोड़ रूपये का सलाना है कारोबार ------