अमेरिका के दक्षिण डकोटा राज्य के एक फ़ूड पार्क में 3600 लोगो पर अचानक टेस्टिंग की गई। इसमें 24 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए। ओहिया में 985 लोगो पर एक साथ टेस्ट हुआ जिसमे से सिर्फ 4 लोग ही संक्रमित मिले। कई राज्यों में घर-घर जा कर नमूने लिए जा रहे है।
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के सैन डिएगो कैम्पस में रहने वाले पांच हज़ार छात्रों की टेस्टिंग हो रही है। परिणाम आने पर और छात्रों और शिक्षको का परीक्षण होगा।