लखनऊ। प्रदेश सरकार ने एमबीबीएस कोर्स की इंटर्नशिप कर रहे करीब 2000 प्रशिक्षणार्थियो को भी कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के इलाज में लगाने का फैसला किया है। 51 सरकारी व निजी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस कोर्स के अंतिम चरण में इंटर्नशिप करने वाले प्रशिक्षणार्थियो को चिकित्सा शिक्षा विभाग ने 20 मई तक अपने मूल कालेजों में हर हाल में लौटने का निर्देश दिए है।
इंटर्नशिप छात्र भी अस्पताल में लगेंगे ------