लाने के लिए तीन पोत ---

कोविड महामारी के कारण मालदीव और यूएई में फसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए भारत ने तीन पोत रवाना किये है। रक्षा प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।  


        सोमवार की रात मुंबई तट से आईएनएस जलश्व और आईएनएस मगर को मालदीप भेजा गया है। इसी तरह भारतीय पोत शार्दुल को दुबई की लिए रवाना किया गया है। तीनो जहाज भारतीय को लेकर सबसे पहले कोच्चि तट पर पहुंचेगे।